दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की तकरीबन 7000 वेकैंसी आ चुकी है और उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की 9000 वेकैंसी आने ही वाली हैं, इन 16000 वेकैंसी के लिए समीर नियाज़ी और Muhammad Talha भाई ने ज़ुरूरतमंद उम्मीदवारों के लिए एक कोचिंग कम गाइडेंस प्रोजेक्ट और ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जिसको उम्मत हेल्पलाइन(NGO) स्पॉन्सर करेगी।

इस प्रोजेक्ट में हम सभी स्टूडेंट्स को इन दो exams के लिए पूरी तरह गाइड और सपोर्ट करेंगे।

ऐसे नौजवान जो रोज़गार की तलाश में है, तैयारी कर रहे हैं, पुलिस में नौकरी करने के इक्षुक हैं उनको हम कोच और गाइड करेगें और प्रोफेशनल टीचर्स से करवाएंगे, स्टेप by स्टेप preparation का schedule बनवायेगे, resources मुहैया कराएंगे, written exam से लेकर physical exam और medical तक के लिए आपको तैयार करेंगे,,

पूरी एग्जाम प्रक्रिया, question पेपर, सिलेबस, कट ऑफ, मार्किंग, फिजिकल एग्जाम के लिये गाइडेंस प्रोवाइड कराएंगे।।
जो लोग दिल्ली NCR, अलीगढ़ या झांसी शहर से हैं वो हमें पर्सनली aproach कर सकते हैं, बाकी भी आकर राब्ता कर सकते हैं, और बाकी तमाम के लिए सारा प्रोसेस ऑनलाइन और फ़ोन के थ्रू रहेगा,,
इसकी शुरुआत कब होगी, कैसे होगी, आपको क्या करना है और तमाम दीगर सवालातो के लिए Ummat Helpline के इस नंबर 6393018236 पर राब्ता करें, वो आपको आगे की तमाम प्रोसेस के बारे में समझा देंगे।
~नियाज़ी
Ummat Helpline
Call Center No.
9355233244
Plz copy and Share this msg
Jazak Allah Khair